उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ जेल अधीक्षक का हृदयगति रुकने से निधन - फर्रुखाबाद की खबर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी का हृदयगति रुकने से निधन हो गया. निधन की खबर से कारागार विभाग के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया.

फर्रुखाबाद जिले में सेंट्रल जेल
फर्रुखाबाद जिले में सेंट्रल जेल

By

Published : Dec 30, 2020, 10:07 AM IST

फर्रुखाबादःजिले में प्रशासनिक कार्यों के लिए सख्त और व्यवहारिक रूप से मिलनसार माने जाने वाले सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी का हृदयगति रुकने से मंगलवार देर शाम निधन हो गया. उनके निधन की खबर से कारागार विभाग के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया.

कैदियों को बनाया आत्मनिर्भर
सेंट्रल जेल में बीते दो वर्षों से वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बड़ी कुशलता से जेल को संचालित किया. उन्होंने जेल के भीतर हस्तकला को बढ़ावा दिया. साथ ही कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में कई काम किए.

जेल परिसर में बने आवास पर बिगड़ी तबीयत
कारागार से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिवजी मंगलवार शाम तकरीबन 4:30 बजे अपना विभागीय कार्य निपटा कर जेल परिसर में बने आवास पर आए. देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर परिजन और पुलिसकर्मी उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. लोहिया अस्पताल में जेल अधीक्षक को परीक्षण के बाद डॉ. राजकिशोर ने 10:15 बजे मृत घोषित कर दिया. हालांकि संतुष्टि न होने पर परिजन उन्हें आवास विकास के एक हृदय रोग अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में कोई ना मिलने पर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को जेल के सरकारी आवास पर ले आए.

दो वर्ष पूर्व सेंट्रल जेल में हुआ था तबादला
विदित है कि मुरादाबाद में वारिष्ठ जेल अधीक्षक के पद पर तैनात रहे एसएचएम रिजवी का तबादला 28 नवंबर 2018 को सेंट्रल जेल अधीक्षक के पद पर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details