उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारावफात जुलूस को लेकर फर्रुखाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. बारावफात जुलूस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

By

Published : Nov 10, 2019, 11:53 AM IST

फर्रुखाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी.

फर्रुखाबाद:अयोध्या में राम मंदिर बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फर्रुखाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है. दरअसल रविवार को बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा है. वहीं अयोध्या का फैसला आने के बाद जुलूस के दौरान कहीं भी माहौल खराब न हो सके. इसके लिए डीएम और एसपी ने शहर में पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए बाकायदा गलियों से लेकर घरों की छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जुलूस को लेकर यातायात में भी फेरबदल किया गया है.

फर्रुखाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: पांच दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

आमदे रसूल के इस्तकबाल के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर की बड़ी मस्जिदों पर मिलाद और ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा. अयोध्या फैसले को देखते हुए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पर्याप्त चौकसी बरती जा रही है. जुलूस मार्ग पर कई जगहों पर छतों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है. इन छतों पर असलहों और दूरबीन से लैस पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details