उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 तक मांगी शिक्षकों की अपडेट रिपोर्ट - जिला विद्यालय निरीक्षक

यूपी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 मार्च तक शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है. और कहा है कि अध्यापकों की सूची 20 मार्च तक अपडेट कर अपलोड  करा लें. ऐसा इसलिए करवाया जा रहा है कि 2021 की बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन एवं कक्ष निरीक्षक अधिकारियों में सिर्फ अर्ह शिक्षक ही नियुक्त किए जा सकें.

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 तक मांगी  शिक्षकों की अपडेट रिपोर्ट
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 तक मांगी शिक्षकों की अपडेट रिपोर्ट

By

Published : Mar 11, 2021, 11:04 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 तक शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है. बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिए हैं कि सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उनके शैक्षिक विवरणों को 20 मार्च तक अपडेट कर अपलोड करा लें.

सचिव ने दिए गए आदेश में कहा है कि 20 मार्च तक शिक्षकों की सूचना अपलोड करवाएं. ऐसा इसलिए करवाया जा रहा है कि 2021 की बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन एवं कक्ष निरीक्षक अधिकारियों में सिर्फ अर्ह शिक्षक ही नियुक्त किए जा सकें.

वेबसाइट पर केवल नियमित रूप से कार्यरत, निरंतर निर्धारित मापदंडों के अंतर्गत शैक्षिक अर्हता रखने वाले अध्यापकों का ही विवरण अपलोड करवाएं. किसी भी अनर्ह शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि का नाम अपलोड न किया जाए. जो शिक्षक नहीं रहे हैं या कालेज छोड़ कर जा चुके हैं. उनके नाम हटा दिए जाए.

70 साल से कम आयु के रिटायर शिक्षक यदि मूल्यांकन या कक्ष निरीक्षक आदि का कार्य करना चाहते हो तो उनका नाम उसी स्कूल में रिटायर शिक्षक श्रेणी में अपलोड करवाएं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि सूची अपलोड किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details