उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे और ग्रामीणों में हाथापाई, पाइप टूटने पर तानी पिस्टल - सांसद मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत (farrukhabad MP Mukesh Rajput) के भतीजे भाजयुमो जिला महामंत्री (BJYM District General Secretary Rahul Rajput) का ग्रामीणों से विवाद हो गया. हाथापाई के बाद राहुल राजपूत ने ग्रामीणों पर पिस्टल तान दी. पुलिस ने बीच -बिचाव किया. पुलिस के सामने हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Aug 26, 2022, 10:13 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार (25 अगस्त) को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली निकालते समय रास्ते में पड़ी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया. इस घटना का पता चलते ही सांसद मुकेश राजपूत (farrukhabad MP Mukesh Rajput) के भतीजे भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत मौके पर पहुंचे तो महिलाएं और युवक उन पर टूट पड़े. उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहुल राजपूत ने विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर ग्रामीणों पर पिस्टल तान दी. वहीं, इस घटना में पुलिस बीच बिचाव करवा रही थी. तभी छीना झपटी में एक सिपाही ने राहुल से पिस्टल ले ली. इसके एक युवक को सिपाही पुलिस चौकी ले गए. मारपीट में राहुल के एक साथी का सिर फट गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चर्चा शुरू हो गई. बता दें कि, फर्रुखाबादसांसद मुकेश राजपूत के भतीजे भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत की देखरेख में मिट्टी खनन के काम राजपूताना पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर किया जा रहा है. ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मिट्टी ले जाई जा रही थी.

सांसद के भतीजे और ग्रामीणों में मारपीट का वीडियो

जिले के गांव नगला कलार निवासी एक ग्रामीण के खेत में सिंचाई के लिए डाली गई पाइप लाइन ट्रैक्टर निकलने से क्षतिग्रस्त हो गई. इस पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट भी हुई. कुछ देर बाद राहुल राजपूत अपनी कार से वहां पहुंचे. उन्हें देखते ही कुछ ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें:भाजपा नेता ने मंच पर सांसद से कहा, आप तो मेरा मेयर से झगड़ा करा दोगे

भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत (BJYM District General Secretary Rahul Rajput) ने पिस्टल निकाल ली. मारपीट के बीच राहुल की पिस्टल राजपूताना पुलिस चौकी के सिपाही ने ले ली. काफी देर तक विवाद चलता रहा. सिपाही एक युवक को पकड़कर पुलिस चौकी ले गए. राहुल ने बताया कि उनके साथी विशाल शर्मा को डंडा मारकर घायल कर दिया गया था. वह मौके पर पहुंचे तो महिलाएं और युवक हाथापाई करने लगे और उनकी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया. उन्होंने पिस्टल सिपाही को सौंप दी थी. ग्रामीण नगला कलार के निवासी हैं और स्वजातीय हैं. राजपूताना चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी ड्यूटी सेना भर्ती में लगी है. वह चौकी नहीं जा रहे हैं. जहानगंज थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी.

नोट: ईटीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वेदी बोले, ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सन्यासियों ने किया था पहला प्रतिरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details