फर्रुखाबाद:शीतलहर के कारण जिले में बुधवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा. लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 21 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं.
हवाओं से बढ़ी ठंड
तेज सर्द हवाओं के साथ ठंड बढ़ती जा रही है. बुधवार को शीतलहर चलने से ठंड काफी बढ़ गई, जिससे लोग जरूरी कामों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं ठंडी से बचने के लिए सड़कों पर अलाव जलाकर लोग जतन करते रहे हैं.