उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कड़ाके की ठंड के चलते 21 दिसंबर तक स्कूल बंद, डीएम ने दिए आदेश - schools closed till 21 december due to cold wave in farrukhabad

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में भीषण शीतलहर और ठंड के चलते डीएम ने नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. अब स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते जिलाधिकारी

By

Published : Dec 19, 2019, 12:43 AM IST

फर्रुखाबाद:शीतलहर के कारण जिले में बुधवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा. लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 21 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं.

मीडिया से बातचीत करते जिलाधिकारी.

हवाओं से बढ़ी ठंड
तेज सर्द हवाओं के साथ ठंड बढ़ती जा रही है. बुधवार को शीतलहर चलने से ठंड काफी बढ़ गई, जिससे लोग जरूरी कामों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं ठंडी से बचने के लिए सड़कों पर अलाव जलाकर लोग जतन करते रहे हैं.

ठंडी के कारण स्कूल बंद
कड़ाके की ठंड होने के चलते शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के स्कूल 21 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं. अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: पड़ोसी देशों से आए शरणार्थियों का शुरू हुआ सर्वे

शीतलहर के कारण नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 21 दिसंबर तक अवकाश रहेगा.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details