फर्रुखाबादः जिले में कोविड-19 के तहत दूसरे चक्र में बेसिक स्कूल के छात्रों को जल्द ही 49 दिन की कन्वर्जन कास्ट मिलेगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के लिए स्कूल में करीब एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि आवंटित कर दी है. जल्दी अभिभावकों के खाते में कन्वर्जन कास्ट की धनराशि भेज दी जाएगी.
छात्रों को जल्द मिलेगी 49 दिन की कन्वर्जन कास्ट - फर्रुखाबाद में कन्वर्जन कास्ट के एक करोड़ रुपए आवंटित
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोविड-19 के तहत दूसरे चक्र में बेसिक स्कूल के छात्रों को जल्द ही 49 दिन की कन्वर्जन कास्ट मिलेगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के लिए स्कूल में करीब एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि आवंटित कर दी है.
![छात्रों को जल्द मिलेगी 49 दिन की कन्वर्जन कास्ट कन्वर्जन कास्ट मिलेगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9770569-40-9770569-1607148537896.jpg)
दिए गए थे निर्देश
कोविड-19 में लगे लॉकडाउन के चलते शासन ने पहले चक्र में परिषदीय विद्यालय के बच्चों को कई दिन का कन्वर्जन कास्ट व खाद्यान्न देने के निर्देश दिए थे. अब दूसरे चरण में 49 दिनों की कन्वर्जन कास्ट में खाद्यान्न बांटे जाने के आदेश के चलते विभाग ने जिले को करीब एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि आवंटित कर दी है. विभाग ने भेजे गए बजट को स्कूलों में भेजे जाने की तैयारी कर ली है. एमडीएम प्रभारी वेगिस गोयल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 15.22 लाख व उच्च प्राथमिक विद्यालय 86.41लाख रुपए कन्वर्जन कास्ट वितरण के लिए भेजे जाएंगे. खाद्यान्न अभी मिला नहीं है. खाद्यान्न मिलने पर उसे भी उठान करवाकर बांटा जाएगा. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक बच्चे को क्रमशः 243 व 365 कन्वर्जन कास्ट के रूप में मिलेंगे. जिले में करीब 1.92 लोग बच्चे पंजीकृत हैं.
TAGGED:
farrukhabad news