फर्रुखाबाद: जिले में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश दे रखे हैं. इसके लिए करीब 3.69 लाख रुपये का बजट भी आवंटित हुआ है, लेकिन सेल्फ डिफेंस के नाम पर सिखाए जाने वाले जूडो-कराटे को यहां कि बेटियां हकीकत में नहीं बल्कि कागजों में सीख रही हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जूडो-कराटे का प्रशिक्षण जिला व्यायाम शिक्षक की देखरेख में खेल अनुदेशक को देना है, लेकिन जिले में अभी प्रशिक्षण शुरू नहीं किया गया है. वहीं जिला कार्यालय से जारी सूची में प्रशिक्षण शुरू होने की तिथि 3 मार्च दर्शा दी गई है. इतना ही नहीं खेल अनुदेशकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है.