उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: गिरिजाघरों में देश के लिए अमन शांति की दुआ, सांता क्लॉजा से गिफ्ट पाकर खुश हुए बच्चे - फर्रुखाबद में मनाया गया क्रिसमस

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के चर्चों में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विभिन्न चर्चों में सांता क्लॉज से उपहार पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे.

etv bharat
गिरजाघरों में देश की अमन शांति की दुआ.

By

Published : Dec 25, 2019, 11:29 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार रात 12 बजते ही विभिन्न चर्चों में घंटे बज उठे और प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में लोगों ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. केक काटकर प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया और लोग एक-दूसरों को उपहार दिए.

गिरजाघरों में देश की अमन शांति की दुआ.
  • ऑल सोल्स मेमोरियल, सीएनआई चर्च व फर्रुखाबाद सिटी चर्च रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया.
  • क्रिसमस को लेकर लोगों में बेहद उत्साह बना रहा.
  • मंगलवार आधी रात से ही चर्चों में कार्यक्रम शुरू हो गए.
  • बुधवार सुबह से चर्चों में प्रार्थना के लिए लोगों की कतार लगी रही.
  • सांता क्लॉज से उपहार पाकर बच्चे खुशी से झुम उठे.
  • विभिन्न चर्चों में सांता क्लॉज बनकर बच्चों को चॉकलेट, टॉफी, खिलौने आदि उपहार भेंट किए.

ये भी पढ़ें- दारोगा ने आगरा की सड़कों पर बेचे केले, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

प्रभु यीशु ने समाज में फैली बुराइयों को दूर कर अच्छाई का प्रकाश पूरे संसार में फैलाया. प्रभु यीशु से प्रार्थना करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उपस्थित लोगों ने प्रार्थना कर देश में अमन शांति की दुआ भी मांगी. गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की झांकियां भी सजाई गई. इस मौके पर चर्च में दिनभर मेला लगा रहा.
-जयपाल मेसी, पादरी, सीएनआई चर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details