फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार रात 12 बजते ही विभिन्न चर्चों में घंटे बज उठे और प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में लोगों ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. केक काटकर प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया और लोग एक-दूसरों को उपहार दिए.
- ऑल सोल्स मेमोरियल, सीएनआई चर्च व फर्रुखाबाद सिटी चर्च रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया.
- क्रिसमस को लेकर लोगों में बेहद उत्साह बना रहा.
- मंगलवार आधी रात से ही चर्चों में कार्यक्रम शुरू हो गए.
- बुधवार सुबह से चर्चों में प्रार्थना के लिए लोगों की कतार लगी रही.
- सांता क्लॉज से उपहार पाकर बच्चे खुशी से झुम उठे.
- विभिन्न चर्चों में सांता क्लॉज बनकर बच्चों को चॉकलेट, टॉफी, खिलौने आदि उपहार भेंट किए.