फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए फतेहगढ़ जिला जेल में सैनिटाइज केबिन तैयार किया गया है, जिससे जेल स्टाफ से लेकर कैदी कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच सकेंगे. जिला कारागार फतेहगढ़ में करीब 887 से अधिक कैदी बंद हैं. जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि स्पेयर मशीन और वॉल में चेंजकर सैनिटाइज केबिन बनाने का प्रयास किया गया है, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा सके.
ऐसे करेगा काम
2 दरवाजे वाले एक कमरे को सैनिटाइज केबिन बनाया गया है. इस केबिन में जेल स्टाफ और कैदी को तकरीबन 5 से 8 सेकेंड तक रुकना होगा. इसके बाहर एक व्यक्ति स्विच दबाएगा और प्रेशर पंप से निकलने वाले स्प्रे से वह सैनिटाइज हो जाएगा.
जेल में संक्रमण फैला तो बचाव करना मुश्किल
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कैदियों की संख्या जेल में अधिक होती है. अगर जेल में संक्रमण फैलता है तो उस स्थिति में बचाव कर पाना मुश्किल होगा. इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीजी जेल के निर्देशन में स्पेयर मशीन और वॉल में चेंजकर सैनिटाइज केबिन बनाने का प्रयास किया गया है, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को सेनीटाइज किया जा सके.
फर्रुखाबाद : जिला जेल में बना सैनिटाइज केबिन, कैदी रहेंगे संक्रमण रहित
फर्रुखाबाद जिले की फतेहगढ़ जिला जेल में सैनिटाइज केबिन तैयार किया गया है, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा सके साथ ही कैदी भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच सकेंगे.
जिला जेल ने बनाया सैनिटाइज केबिन.
हालांकि लॉकडाउन की वजह से सामान नहीं मिल पा रहा है. लेकिन अगर अल्ट्रावायलेट लैंप आ जाते हैं तो एक यूवी रूम भी बनाया जाएगा, जिसमें 3 मिनट व्यक्ति को रखकर वायरस और बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकेगा.