उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव के आने की अटकलें - फर्रुखाबाद जिले में आ सकते हैं अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है. इसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भी आने की संभावना है.

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jan 23, 2021, 7:55 AM IST

फर्रुखाबादःजिले में भाजपा की तर्ज पर अब सपा भी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. इसमें 24 जनवरी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आने की भी संभावना है. उनकी संभावित यात्रा को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी जा रही है.

तीन दिन चलेगा प्रशिक्षण
फर्रुखाबाद शहर के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित चांदपुर गांव के निकट एक गेस्ट हाउस में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रबुद्ध नेता तमाम बातें सिखाएंगे. बड़े नेताओं के रुकने के लिए शहर के कई होटलों में कमरे भी बुक किए जा रहे हैं. हालांकि इसकी तारीख तय नहीं है पर एक-दो दिन में आयोजन तय माना जा रहा है.

मिशन-2022
प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिग लेंगे. सपा में शायद यह पहली बार है, जब शहर में कोई प्रशिक्षण का कार्यक्रम होगा. सपा के जिले के पदाधिकारी अखिलेश के कार्यक्रम में आने की चर्चा करने से भी बच रहे हैं, लेकिन तैयारी को देखते हुए कार्यक्रम तय लग रहा है.

पिछले वर्ष भी 24 जनवरी को आए थे अखिलेश
विगत वर्ष 24 जनवरी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नवाबगंज के गांव नगला जब्ब में कारगिल शहीद राकेश चंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे. इस वर्ष भी आगामी 24 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन में आने की संभावना है, हालांकि अभी कार्यक्रम नहीं आया है.

प्रशिक्षण शिविर के यह होंगे खास बिंदु
– सपाई घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें
– सपा सरकार और भाजपा सरकार की तुलना करके बताएं
– सपा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें
– लोगों की दिक्कतें दूर करने के लिए काम करें
– आम लोगों से अच्छा बर्ताव करें, नरमी से बात करें

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details