फर्रुखाबादः जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सपा पार्टी में अंतर्कलह लगातार बढ़ती जा रही है. समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह दो खेमों में बटती नजर आने लगी है. वही कार्रवाई का दौर भी चालू है. एक तरफ सपा प्रत्याशी सुबोध यादव हैं, वहीं दूसरी तरफ सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस हालत में अब जिला पंचायत चुनाव में सपा में आपसी द्वन्द शुरू हो गया है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लखनऊ आवास पर 10 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष के सपा प्रत्याशी सुबोध यादव और मोनिका के भाई युवा सपा नेता सचिन यादव की बैठक हुई, लेकिन बैठक बेनतीजा निकली. मोनिका यादव ने प्रेस नोट जारी कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर सपा नेताओं की हवाइयां उड़ा दी. यह प्रेस नोट सपा के जिला सचिव जितेन्द्र यादव (जीतू) के द्वारा मीडिया में प्रसारित की गई थी. जिसको संज्ञान लेते हुए उन्हें अनुशासनहीनता के चलते जीतू को पद से बर्खास्त किया है.