उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः लाॅकडाउन के बाद समाधान दिवस, 216 फरियादी पहुंचे तहसील

फर्रुखाबाद में लॉकडाउन के बाद पहली बार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. कोरोना संक्रमण के डर से फरियादियों की संख्या कम रही. तीनों तहसीलों में कोविड हेल्प डेस्क लगाई गई थी, जहां प्रत्येक फरियादी की थर्मल स्कैनिंग कर हाथ सैनिटाइज कराए गए.

कोरोना संक्रमण के डर से फरियादियों की संख्या कम  रही
कोरोना संक्रमण के डर से फरियादियों की संख्या कम रही

By

Published : Sep 16, 2020, 9:24 PM IST

फर्रुखाबाद:लॉकडाउन की बंदिशों से छूट मिलने के बाद मंगलवार को पहली बार जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. तहसील के गेट पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही फरियादियों को अधिकारियों के पास तक जाने दिया गया. हालांकि कोरोना संक्रमण के डर से फरियादियों की संख्या कम ही रही.

कायमगंज तहसील में डीएम मानवेंद्र सिंह, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने लोगों की समस्याओं को सुना, लेकिन जिस तरह की उम्मीद भीड़ होने की थी. उससे भी कम ही फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे. यहां कुल 105 शिकायतों में से मौके पर सिर्फ 16 का निस्तारण किया जा सका. सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया के साथ एसडीएम सदर अनिल कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं. इस दौरान कुल 92 शिकायतें सामने आईं, जिसमें से सिर्फ सात का ही निस्तारण किया जा सका, जबकि 76 फरियादी हर बार की तरह आश्वासन लेकर लौट गए.

अमृतपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम बृजेंद्र सिंह, बीडीओ श्रीप्रकाश और अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि ने समस्याओं को सुना. यहां कुल 19 शिकायतकर्ता ही पंहुचे. इनमें केवल दो की ही समस्या का निस्तारण किया जा सका. इन तीनों तहसीलों में कोविड हेल्प डेस्क लगाई गई थी, जहां प्रत्येक फरियादी की थर्मल स्कैनिंग कर हाथ सैनिटाइज कराए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details