फर्रुखाबादः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार कई बड़े प्रत्याशियों को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. कुछ ऐसे ही प्रत्याशियों में शामिल हो गईं हैं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद. जिले की सदर सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं लुईस खुर्शीद की इस बार जमानत जब्त हो गई है.
इस सीट पर बीजेपी के मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को 1,10,950 वोट मिले. दूसरे नंबर पर सपा की सुमन मौर्य रहीं. उन्हें 72,155 वोट मिले. बीएसपी के विजय कटियार को 16334 वोट मिले. चौथे स्थान पर रहीं कांग्रेस की लुईस खुर्शीद को 2017 वोट ही मिले. उनकी जमानत जब्त हो गई. बीजेपी के मेजर सुनील दत्त द्विवेदी 38,795 वोटों से विजयी रहे.