फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के नेताओं का जिले में आवागमन शुरू हो गया है. इसी क्रम में अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. सलमान खुर्शीद ने सीएम योगी के मालेगांव प्रकरण पर कांग्रेस को माफी मांगने के बयान पर भी पलटवार किया.
गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री ने आवास विकास स्थित एक पार्टी कार्यकर्ता के यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसको वह बखूबी निभा रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इस प्रयोग से आगामी चुनाव में कुछ नया हो जाए यह बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कार्यक्रम को युवा महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं, जिससे आगामी चुनाव में बड़ा चमत्कार हो सकता है.