फर्रुखाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शनिवार को अपने गृह जनपद पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर तंज कसा.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फिर भाजपा पर कसा तंज, आम चुनाव को लेकर ये कहा
शनिवार को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार मैदान छोड़कर भाग रही है.
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आम चुनाव आ रहा है. इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रयास है कि आम चुनाव में लोग सहमति से इकट्ठा होकर गठबंधन कर चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को देश के हित में ऐसा ही करना चाहिए. इससे भारत की राजनीति को सही दिशा में ले जाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रवीश कुमार चैनल पर बहुत अच्छे चल रहे थे. रवीश कुमार को उससे अलग क्यों कर दिया गया. रवीश कुमार साधारण पत्रकार नहीं है. वह तो गांधी परिवार से भी नहीं हैं. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह हर जगह प्रहार कर रहे हैं.
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि जब वह मीडिया पर प्रहार कर रहे हैं. मीडिया को सुप्रीम कोर्ट से सहायता लेनी पर पड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अभी अपना निर्णय दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा जो लोकतंत्र है. लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका बहुत मजबूत होती है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट को निर्णय लेना पड़ रहा है. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्होंने मैदान तय कर लिया था. लेकिन मैदान छोड़कर सरकार भाग रही है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी मैदान तय करेंगे. वहां-वहां सरकार भाग जाएगी.
यह भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सपा ने किया पलटवार, कहा-बीजेपी सिर्फ नफरत फैलाती है