उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद ने अमित शाह पर कसा तंज, कहा- एयर स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास न करें - farrukhabad

सलमान खुर्शीद ने अमित शाह के एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारने के दावे पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के यूपीए काल में सेना में कमीशन पाने वाले ट्वीट का बचाव भी किया.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि भाजपा ने 5 सालों में कुछ किया होता तो आज इसका सहारा नहीं लेना पड़ता.

By

Published : Mar 5, 2019, 5:05 AM IST

फर्रुखाबाद: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया था कि बालाकोट में 250 आतंकी मरे हैं.अमित शाह को कहना था तो इस संख्या को और बढ़ा कर कह देते. आखिर इतने में ही क्यों रुक गए.

सलमान खुर्शीद ने अमित शाह पर कसा तंज.
पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद ने सोमवार को फर्रुखाबाद में कहा कि देश पर अगर कोई संकट आए और एयर स्ट्राइक या कोई भी कार्रवाई की जाती हैतो वहां पर किसी भी राजनीतिक पार्टी के वर्चस्व का सवाल नहीं होता.इसमें देशहित की बात आती है. इसमेंकिसी भी पार्टी को राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. याद रखना चाहिए कि राजनीति से सेना को दूर रखें.भाजपा ने पिछले 5 सालों में कुछ किया होता तो आज इसका सहारा नहीं लेना पड़ता. फिलहाल हमारा सैनिक वापस आ गया है. सबको इसका हर्ष है.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद की रैली में दावा किया था. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक में करीब 250 आतंकी मारे गए थे.अमित शाह के इस बयान के बाद से विपक्ष ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.सलमान खुर्शीद द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन पर विवादित ट्वीट करने पर कहा कि उस ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं था. मैंने कहा था कि यूपीए के समय में अभिनंदन ने कमीशन लिया और बढ़ते-बढ़ते आज इस जगह पर पहुंचा है. इस पर भी उन्होंने आपत्ति की. फौजी को हम नहीं बना सकते हैं, लेकिन हमारे कार्यकाल में अगर कोई फौजी बनता है तो हमें उस पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details