सलमान खुर्शीद ने अमित शाह पर कसा तंज, कहा- एयर स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास न करें - farrukhabad
सलमान खुर्शीद ने अमित शाह के एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारने के दावे पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के यूपीए काल में सेना में कमीशन पाने वाले ट्वीट का बचाव भी किया.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि भाजपा ने 5 सालों में कुछ किया होता तो आज इसका सहारा नहीं लेना पड़ता.
फर्रुखाबाद: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया था कि बालाकोट में 250 आतंकी मरे हैं.अमित शाह को कहना था तो इस संख्या को और बढ़ा कर कह देते. आखिर इतने में ही क्यों रुक गए.