फर्रुखाबाद: सूबे के फर्रुखाबाद जिले में कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद सदर विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. उनके प्रचार में सलमान खुर्शीद नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. वहीं, 'जो राम को लाए हैं' गाने पर सलमान खुर्शीद ने सूबे की सत्ताधारी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश केवल मंदिर बनवाने का नहीं, बल्कि मस्जिद बनवाने का भी है. वहां वो नारा क्यों नहीं लगाते हैं कि मस्जिद बनने वाला है उसको हम लेकर आएंगे.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस देश में ऐसे ही फैसले होंगे. हम आपस में बैठकर निर्णय नहीं कर सकते. खैर, सुप्रीम कोर्ट ने जो तय किया उसको हम स्वीकार किए. सुप्रीम कोर्ट में मंदिर और मस्जिद दोनों ही बनाने का आदेश दिया है. वह भूल गए हैं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश मैंने भी पढ़ा है.