फर्रुखाबाद: कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर कहा कि शाहीन बाग का रास्ता उस दिन खुल जाएगा, जब उसको बंद करने वाले समझ जाएंगे कि इसको बंद करने से कोई फायदा नहीं है. शाहीन बाग का रास्ता पुलिस ने बंद कर रखा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के रामराज्य वाले बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने टिप्पणी की. उन्होंने उर्दू के मशहूर शायर अल्लामा इकबाल की नज्म ‘है राम के वजूद पे हिदुस्तां को नाज, अहले नजर समझते हैं उनको इमामे हिंद‘ का हवाल देते हुए कहा कि इस देश में राम राज्य का कभी विरोध नहीं हुआ.
अब जिस देश में भगवान राम को ‘इमामे हिंद‘ कहा जाए. वहां इसका विरोध कभी नहीं हो सकता है, रामराज्य का मतलब है किसी को भूखा नहीं रहने देना, जहां बिना छत के कोई न रहे, जहां हर दुखी की मदद हो. वहां रामराज होता है. रामराज्य एक कल्पना है. इसकी भाषा अलग-अलग हो सकती है,मगर कल्पना एक ही होती है.