फर्रुखाबाद : कांग्रेस ने जिले की लोकसभा सीट से सलमान खुर्शीद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अपने चुनाव प्रचार में लगातार विवादित बयान देते जा रहे हैं. सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के दो मामलों में उनके खिलाफ दो केस दर्ज हैं. इन्हीं मामलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के सामने ऐसी एफआईआर के रोज टुकड़े किया करते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR के टुकड़े किया करता हूं :सलमान खुर्शीद - लखनऊ न्यूज
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पर जवाब देते हुए सलमान खुर्शीद एक और विवादित बयान दे गए. उन्होंने कहा कि ऐसी एफआईआर की वे सुप्रीम कोर्ट के सामने रोज टुकड़े किया करते हैं.
सलमान खुर्शीद पर भाजपा ने की एफआईआर
क्या कहा कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने?
- जिले की लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान है.
- चुनाव प्रचार में नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियां बढ़ती जा रही हैं.
- फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद आए दिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- नुक्कड़ सभा के दौरान भाषण देते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर विवादित बयान दिया.
- खुद को सीएम योगी का रिश्ते में बाप कहने पर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हो चुके हैं.
- सलमान खुर्शीद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इतनी डर गई है कि उनपर एफआईआर दर्ज करवा रही है.
- अब सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर हम उनके बाप नहीं हैं तो वह बता दें कि वह किसके बाप हैं और किसके बेटे हैं.
- सलमान खुर्शीद ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने वालों को खुली चुनौती देता हूं.
- उन्होंने कहा कि हम इसका जवाब जरूर देंगे, मीडिया के सामने उनकी एफआईआर की धज्जियां उड़ा देंगे.
- सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि ऐसी एफआईआर का मैं रोज सुप्रीम कोर्ट के सामने टुकड़े किया करता हूं.
मेरे उपर कितनी भी एफआईआर करवा दो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जो गायों की मौत आप के कार्यकाल में हुई है. जब गाय को मां का नाम दिया है, तो इंसाफ तो करना पड़ेगा और तुम इंसाफ नहीं करोगे तो हम करेंगे. क्योंकि वह हम सब की मां है.
- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस प्रत्याशी