उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पूर्व बीएसए ने उठाया अधिक वेतन, ग्रेच्यूटी से होगी रिकवरी - पेंशन स्वीकृत के लिए आवेदन

फर्रुखाबाद जिले में पूर्व बीएसए का अधिक वेतन लेने का मामला सामने आया है. वित्त और लेखा विभाग ने यह मामला पकड़ा तो उनके पेंशन पर रोक लगा दी. हालांकि अब ग्रेच्युटी लाभ से दिए गए अधिक वेतन की रिकवरी की जाएगी.

फर्रुखाबाद पूर्व बीएसए ने उठाया अधिक वेतन.
फर्रुखाबाद पूर्व बीएसए ने उठाया अधिक वेतन.

By

Published : Jan 31, 2021, 11:54 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात रहे पूर्व बीएसए राम सिंह को नियुक्ति के दौरान कुछ जिलों से अधिक वेतन मिल गया था. सेवानिवृत्त होने के बाद वित्त एवं लेखा विभाग ने यह मामला पकड़ा तो उनके पेंशन पर रोक लगा दी. पूर्व बीएसए ने ग्रेच्युटी लाभ से दिए गए अधिक वेतन के काटने से हामी भरते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजा. इस पर शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए वित्त एवं लेखा अधिकारी को पत्र भेज ग्रेच्यूटी लाभ से वेतन रिकवरी पर पेंशन स्वीकृत करने के आदेश दे दिया है.

दरअसल जिले में बीएसए रहे राम सिंह दिसंबर 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने पेंशन स्वीकृत के लिए आवेदन किया तो वित्त और लेखा विभाग ने यह कहते हुए उनकी पेंशन स्वीकृत तक रोक लगा दी थी कि कुछ जिलों में तैनाती के दौरान उन्होंने अधिक वेतन पा लिया था. इसकी रिकवरी होनी बाकी है.

पूर्व बीएसए राम सिंह ने बीते दिनों शिक्षा निदेशक बेसिक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को पत्र भेजकर कहा कि अधिक वेतन भुगतान होने की वसूली उनके सेवानिवृत्त लाभ से प्राप्त होने वाली ग्रेच्यूटी से कर ली जाए. शिक्षा निदेशक ने वित्त और लेखा अधिकारी को पत्र भेजकर आदेश दिए हैं कि पूर्व बीएसए राम सिंह द्वारा अधिक वेतन लिए जाने की रिकवरी उनकी ग्रेच्यूटी से करते हुए पेंशन स्वीकृत करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट दें. वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक बेसिक का लाभ पत्र मिल गया है. पूर्व बीएसए की ग्रेच्यूटी से करीब 2.04 लाख की रिकवरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details