उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज का बड़ा बयान, सिर्फ पीएम मोदी ही रुकवा सकते हैं यूक्रेन और रूस का युद्ध - Sakshi Maharaj statement on India alliance

फर्रुखाबाद में पहुंचे भाजपा सासंद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने कहा कि सपा और इंडिया गठबंधन घमंडियों का (India alliance of arrogance) है. इनके तार-तार होने की शुरुआत हो गई है.

भाजपा सासंद साक्षी महाराज
भाजपा सासंद साक्षी महाराज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 9:28 PM IST

साक्षी महाराज बोले घमंडियों ने बनाया इंडिया गठबंधन

फर्रुखाबाद:भाजपा सांसद साक्षी महाराज शनिवार को जिले में एक शादी समारोह में पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. मीडिया बात करते हुए साक्षी महाराज ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि यदि पीएम मोदी चाहे तो यूक्रेन और रूस का युद्ध रुक सकता है.

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देश विकास की ओर अग्रसर है. सपा और इंडिया गठबंधन घमंडियों का बनाया हुआ है. इसके तार-तार होने की शुरुआत हो गई है. चोर-चोर मौसेरे भाई यह सब इकट्ठे हो गए हैं, जिनका जेल इंतजार कर रही है. इनके पास कोई दूसरा एजेंडा नहीं है. इनके पास केवल एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ. लेकिन, मोदी हटाओ तो किसको लाओ. इंडिया गठबंधन में अभी तक प्रधानमंत्री पद के नेता का चुनाव नहीं हुआ है. जिस दिन नेता का चुनाव हो जाएगा, उस दिन गठबंधन तार-तार हो जाएगा. इंडिया गठबंधन हिंदुओं के विरोध में खड़ा है या मोदी हटाओ.

वहीं, साक्षी महाराज ने आगे कहा कि सपा को साफ करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर्याप्त हैं. हम राष्ट्र के लिए राजनीति करते हैं, परिवार और जाति के लिए नहीं. मोदी सरकार में पहली बार विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है. पूरा विश्व जोर लगा चुका है कि यूक्रेन और रूस का युद्ध रुक जाए, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब सब मोदी की तरफ देख रहें है कि यदि मोदी चाहे तो युद्ध रुक सकता है. वहीं, मोदी सरकार 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दे रही थी. अब उसको बढ़ाकर 12 हजार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: शरई तरीकों, दुनियावी रस्मों और रिवाजों से हट कर मस्जिदों में हो रहे निकाह, जानिए क्यों बदल रहीं रवायतें

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को जब झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में बात करते हैं, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details