फर्रुखाबाद:मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक माहिरा ज्वैलर्स की दुकान पर बुलेरों सवार चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश महज पांच मिनट में ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. लेकिन ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जूट गई है.
फर्रुखाबाद: फिल्मी स्टाइल में ज्वैलरी की दुकान में लाखों की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात - loot in farrukhabad
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुलेरों सवार बदमाशों ने सर्राफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ज्वैलरी की दुकान से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल.
क्या है पूरा मामला
- मामला कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का है.
- जहां ज्वैलर्स की दुकान में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
- बदमाश महज 5 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
- ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
मैं रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चला गया था. अगले दिन सुबह माॅर्निग वाॅक पर निकले पड़ोसी ओमकार सक्सेना ने दुकान का ताला टूटा देखा. उन्होंने हमें चोरी की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी गई है. चोर लगभग दो किलो चांदी, करीब 35 हजार की कीमत का सोना और एक हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए.
अलोक, पीड़ित दुकानदार