उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: वेतन न मिलने पर रोडवेज संविदा कर्मियों ने की हड़ताल - sanitisation of roadways buses in farrukhabad

फर्रुखाबाद में रोडवेज संविदा कर्मियों में मानदेय का भुगतान न होने और बसों का सैनिटाइजेशन न किए जाने को लेकर नाराजगी जतायी है. यहां मंगलवार को रोडवेज संविदा कर्मियों ने हड़ताल की. डिपो इंचार्ज के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और कर्मचारी काम पर वापस लौटे.

roadways contract workers strike
रोडवेज संविदा कर्मियों ने की हड़ताल.

By

Published : Jun 9, 2020, 6:36 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में रोडवेज संविदा कर्मियों ने मानदेय भुगतान व बसों का सैनिटाइजेशन न किए जाने को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. गुस्साए संविदा कर्मियों ने बसों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया. उनका आरोप है कि जान की परवाह किए बिना उन्होंने दिन रात प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया है, इसके बाद भी संविदा कर्मियों के वेतन का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.

रोडवेज संविदा कर्मियों ने की हड़ताल.

संविदा रोडवेज चालकों और परिचालकों ने वर्कशॉप के बाहर इकट्ठा हो नारेबाजी की. इस दौरान वर्कशॉप के अंदर और बाहर जाने वाली बसों को रोक दिया गया. मुख्य गेट पर संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस महामारी में भी उनका शोषण किया जा रहा है. इसके बावजूद सभी संविदा कर्मियों ने एक योद्धा की भांति अपनी जान की परवाह किए बिना बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है. इसके बाद भी संविदा कर्मियों के वेतन का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है.

अप्रैल के वेतन में हुई कटौती
संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि जिन रूट्स पर बस में सवारियां कम हो रही हैं, उस रूट पर बसें कम कर दी जा रही है. ऐसा करके अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की गई है. इसके अलावा मई का अब तक वेतन नहीं मिला है. मानदेय को लेकर संविदा चालक और परिचालक परेशान हैं. अगर मानदेय ही नहीं मिलेगा तो काम कैसे करेंगे. इतना ही नहीं बसों का सैनिटाइजेशन भी नहीं किया जा रहा है. करीब दो घंटे तक संविदा कर्मी प्रदर्शन करते रहे. मामले की सूचना पाकर डिपो इंचार्ज मौके पर पहुंचे. उन्होंने संविदाकर्मियों से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद बसों को साफ किया गया. तब जाकर दो घंटे बाद बसों का संचालन शुरू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details