सोनभद्रःजिले के जुगैल थाना क्षेत्र में अगोरी बालू साईड पर मलबा ढो रही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस दुर्घटना में चालक ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया. घटना के बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर ग्रामीणों ने चोंपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में युवक की हत्या, परिजनों ने शौचालय कर्मी पर लगाया हत्या का आरोप
जानकारी अनुसार, मन्नू अपने ट्रैक्टर से मलबा लोड करके अगोरी स्थित बालू साईड पर गिरा रहा था, जिससे ट्रकों के लिये रास्ता बनाया जा सके. सुबह जैसे ही ट्रैक्टर में मलबा भरकर गिराने के लिए वह निकला उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे खाई में चला गया. जिसमें चालक विजय यादव पुत्र मन्नू, निवासी ग्राम बिजौरा थाना जुगैल ट्रैक्टर के नीचे दब गया.
राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे चोपन सामुदायिक केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची जुगैल थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बताते चले कि विजय यादव (19 वर्ष) मन्नू का इकलौता पुत्र था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप