फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को कायमगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर वापस जा रहे बाइक सवार युवक की बाइक में रायपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया.जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के भाई ने बताया कि थाना और कम्पिल कॉलेज के पीछे के निवासी सतेंद्र कुमार (23) हलवाई का काम करता है. कस्बा कम्पिल में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान सतेंद्र को शादी में मिठाई बनाने का ऑडर दिया गया था. इसे पूरा करने के लिए वह कायमगंज सब्जी मंडी में समान खरीदने गया था. सामान खरीदकर सत्येंद्र कम्पिल जा रहा था तभी ग्राम रायपुर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.