फर्रुखाबाद:जिले में गोवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार दीवार से जाकर टकरा गई, जिसमें एक बाराती की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया. जहां से 3 को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.
गोवंश को बचाने के चक्कर में दीवार से टकराई बारातियों से भरी कार, एक की मौत - accident on aliganj road
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गोवंश को बचाने के चक्कर में कार दीवार से टकरा गई. इस हादसे में एक बाराती की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय पुलिस के अनुसार कासगंज के थाना क्षेत्र पटियाली के गांव गोंडा से बारात कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला दिशी निवासी अमर सिंह की पुत्री बबली की आ रही थी. कार नन्हे चौहान निवासी पटियाली चला रहा था. कार में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे थे. जब कार कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के अलीगंज मार्ग पर गांव बिराहिमपुर जागीर के पास पहुंची तभी अचानक सड़क पर गोवंश आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार सड़क के किनारे बने मकान की दीवार से टकरा गई. जिससे एक बाराती ऋषि कुमार निवासी पटियाली की मौत हो गई.जबकि चरण सिंह ,राहुल ,नन्हे चौहान ,कमलेश निवासी गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची थाना कायमगंज पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ. विपिन सिंह ने बताया ऋषि को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीन अन्य बारातियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया .जबकि 3 का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में ही जारी है.
इसे भी पढ़ें-बरेली में भीषण सड़क हादसा, भोजीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर की मौत