फर्रुखाबादः जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया है. मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. जिसमें कार सवार सर्राफा व्यापारी के बेटे और उसके दो साथी जख्मी हो गये. उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सर्राफा के बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, एक की मौत और दो जख्मी
फर्रुखाबाद में मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. जिसमें कार सवार सर्राफा व्यापारी के बेटे और उसके दो साथी जख्मी हो गये.
रफ्तार ने बरपाया कहर
थाना अमृतपुर के करनपुर निवासी सर्राफा व्यापारी हर्षपाल राजपूत ने थाने में तहरीर दी. जिसमें कहा कि उसका 18 साल का बेटा शिवओम राजपूत बीती रात कार से नयागांव निवासी विनोद पुत्र कृष्णपाल और गौरव पुत्र हराराम के साथ राजेपुर किसी काम से गया था. थाना राजेपुर के कुल्लुपुर मौरम दुकान के पास पीछे से आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार गड्ढे में जा गिरी. जिसमें शिवओम सहित तीनों कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोहिया में चिकित्सक ने शिवओम को मृत घोषित कर दिया. शिवओम इंटर का छात्र था. वो राजेपुर अपनी सर्राफा की दुकान में बैठता था. शिवओम की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है.