उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही गंगा नदी

फर्रुखाबाद जिले में गंगा और रामगंगा दोनों नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण कई गांवों में पानी भर गया है.

etv bharat
गंगा और रामगंगा नदियों में जलस्तर बढ़ा

By

Published : Aug 18, 2020, 3:06 PM IST

फर्रुखाबादःदेश भर के इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब गंगा और राम गंगा पर दिखाई देने लगा है. इसी क्रम में नरौरा बांध से लगातार बारिश का पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण फर्रुखाबाद जिले की सीमा से होकर गुजरने वाली गंगा नदी चेतावनी बिंदु से ऊपर बहने लगी है. गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर पहुंच जाने से कई कई गांवों में पानी घुस गया है.

गांव में पानी घुसने से गांवों के लोगों में दहशत फैल गई है. बताते चलें कि गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर अंकित है. जबकि गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करके 136.70 मीटर पर पहुंच गया है. वहीं रामगंगा का जलस्तर 134.40 मीटर पर पहुंच चुका है.

फर्रुखाबाद में चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही गंगा नदी

मिली जानकारी के अनुसार, नरौरा बांध से गंगा में 1 लाख 83 हजार 082 क्यूसेक पानी और खोह हरेली व रामनगर से रामगंगा में 7,182 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण गंगा और रामगंगा का जलस्तर और अधिक बढ़ने की आशंका है. जनपद में दोनों नदियों के तटवर्ती व निचले स्थानों में पानी भर गया है. पानी भर जाने से किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन द्वारा बाढ़ की परिस्थिति से निपटने के लिए कोई इंतजाम दिखाई नहींं दे रहा है. कई इलाकों में पानी भर जाने से प्रशासन के दावे की पोल खुल गई है.


किन-किन गांव में घुसा नदी का पानी
फर्रुखाबाद जिले की सीमा से होकर गंगा व रामगंगा दो नदियां बहतीं है. इन नदियों में लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रहा है. जिसके कारण कई गांवों में पानी भर गया है. जिनमें तटवर्ती गांव हरसिंगपुर कायस्थ, करनपुर घाट, सवितापुर, ऊगरपुर, लायकपुर, सुंदरपुर, जोगराजपुर, बमियारी, तीसराम की मड़ैया, कुंडरी, सारंगपुर, मानपुर शामिल हैं.

इन गांवों में नदी के पानी से सड़कें भी लवालव हो गईं हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है. कई गांवों के लोग गांव से बाहर जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. गंगा नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखकर ग्रामीणों में दहशत का महौल बना हुआ है. नदी के तटवर्ती इलाकों के कई गांवों में तेज बहाव के साथ पानी घुस रहा है. ग्रामीण किसी तरह गांवों में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details