फर्रुखाबाद:जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 315 बोर का अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और 630 रुपए नकदी बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार एवं सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश भाटी ने अपने दलबल के साथ रविवार को बिरियन तिराहा के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि इसी दौरान कन्नौज जिले के कोतवाली गुरसहायगंज में दो नवंबर 2022 को सरिया लादे एक ट्रक की लूट हुई थी. जिसकी माल बरामदगी और पर्दाफाश कायमगंज क्षेत्र में कोतवाली कायमगंज पुलिस ने किया था.
Farrukhabad में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार - robber arrested in encounter in Farrukhabad
फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 के इनामी लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
Farrukhabad
इस लूटकांड में वांछित 25 हजार का इनामी शातिर लुटेरा धर्मवीर निवासी ग्राम जल्लापुर मोटरसाइकिल से बिरियन तिराहा के समीप से गुजरा, तो पुलिस ने उसे जैसे ही रोका वैसे ही लुटेरे ने पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करके लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. इस लुटेरे बदमाश के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का अवैध तमंचा व कुछ कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, 630 सौ रुपए नकदी बरामद की है.आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.