उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर थाना प्रभारियों के फेरबदल

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पंचायत चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग सक्रिय नजर आ रहा है. इसी के चलते थानों और चौकियों में नए अधिकारियों की तैनाती और ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

बड़े स्तर पर होगा थाना प्रभारियों में फेरबदल
बड़े स्तर पर होगा थाना प्रभारियों में फेरबदल

By

Published : Feb 3, 2021, 12:00 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरह से कराने के लिए पुलिस विभाग में तैयारी शुरू हो गई है. लंबे समय से थानों और चौकियों में जमे थानेदारों की कमान छिन सकती है. निरीक्षक और उपनिरीक्षकों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. वहीं लखनऊ से प्रशासनिक आधार पर तीन का तबादला जनपद के निरीक्षकों लिए किया गया है. हालांकि अभी दो ही निरीक्षकों ने आमद कराई है.

पढ़िए पूरी खबर

नए सिरे से थाना और कोतवाली प्रभारियों की तैनाती किए जाने की चर्चा जोर शोर से हो रही है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाने और चौकी की कमान सौंपने से पहले निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों से आवेदन मांगे हैं. कुछ लोगों ने आवेदन भी दिए हैं. इन आवेदन में बताना होगा कि आप कब से जनपद में तैनात हो, क्या-क्या गुड वर्क किया और किन-किन थानों और चौकियों में तैनात रह चुके हैं, जैसे आदि बताया गया है कि पंचायत चुनाव को लेकर थाना कोतवाली प्रभारियों में फेरबदल किए जाने की रणनीति बनाई जा रही है. इस माह में अधिकांश थानेदारों का चार्ज भी छिन सकता है तो नए निरीक्षकों को थाना कोतवाली की कमान भी मिल सकती है.

इन लोगों को किया जा सकता है रिलीव

शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडे, कंपिल थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, महिला थानाध्यक्ष विनीता सारथी, सर्विस लांस प्रभारी सुरेश कुमार,कोरोना सेल प्रभारी हेमंत कुमार का तबादला झांसी रेंज और मेरापुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार और अमृतपुर थानाध्यक्ष जसवंत सिंह का तबादला भी गैर जनपद के लिए किया जा चुका है. सभी को रिलीव किए जाने पर विचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details