उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन: सेना के दो जवान के गड्ढे में दबने के बाद रोका गया ऑपरेशन असीम - rescue operation

कमालगंज थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में बोरवेल में 8 साल की बच्ची गिर गई. बच्ची को बचाने के लिए तकरीबन 21 घंटे से ऑपरेशन चल रहा था. मिट्टी धसकने से गहरे गड्ढे में सेना के दो जवान दब गए, जिन्हें आनन-फानन में निकाला गया. इसके बाद ऑपरेशन असीम को रोक दिया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से हुआ शुरू

By

Published : Apr 4, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 12:41 PM IST

फर्रुखाबाद:बुधवार को कमालगंज थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में 8 साल की बच्ची खेलते समय 60 फीट गहरे बोरवेल में अचानक गिर गई. बोरवेल में बच्ची 25 फीट पर फंसी थी. इसके बाद सेना ने बच्ची के रेस्क्यू की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन पास किए गए गड्ढे के कारण बच्ची 27 फीट नीचे खिसक गई.


इसके बाद सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया. फिलहाल आगरा से इंजीनियर की टीम बुलाई गई है. मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं. वहीं गुरुवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से हुआ शुरू


सेना के जवान अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. मिट्टी धसकने के चलते सेना को बच्ची को बोरवेल से निकाल पाने में दिक्कत आ रही है. मासूम सीमा को सेना की बचाने की कवायद जारी है. तकरीबन 21 घंटे से ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर आगरा से सेना की पैरामिलिट्री फोर्स भी पहुंची गई है.


इस रेस्क्यू ऑपरेशन को 'असीम' ऑपरेशन नाम दिया गया है. वहीं सेना का ऑपरेशन असीम को रोक दिया गया है. मिट्टी धसकने से गहरे गड्ढे में सेना के दो जवान दब गए. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है. आनन-फानन में दोनों जवानों को निकाल लिया गया. वहीं अब लखनऊ से नई टीम आने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, मिट्टी धसकने से बोरवेल में बच्ची लगभग 31 फीट पर जा फंसी है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details