फर्रुखाबाद :जिले में लकूला उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता ने शहर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. यहां 8 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पाया गया. सभी के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जिले में बिजली चोरी करने पर आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसके अलावा सात कनेक्शन काटे गए और 50 हजार रुपये की वसूली की गई.
लगातार जारी रहेगा अभियान
अवर अभियंता अजय बाबू ने बताया कि अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव के निर्देश पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसमें विराबाग कादरी के निवासी जय देवी, कल्लू, राम अवतार, राजेश कुमार मोहल्ला शांति नगर निवासी ने बिटोना उर्फ सुमन देवी, जितेंद्र कुमार व छाया रानी गुप्ता के यहां बिजली चोरी होते पाई गई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लाइन लास व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
बिजली कनेक्शन काटकर वसूले 50 हजार रुपये
कमालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में विद्युत विभाग के ऑपरेशन उजाला के अंतर्गत चलाए गए विद्युत चोरी रोको अभियान में विद्युत टीम ने घर-घर जाकर चेकिंग की. विद्युत चेकिंग के दौरान कस्बे में अफरा-तफरी मची रही. अवैध रूप से विद्युत केबल डालकर चोरी से बिजली उपभोग करने वालों ने आनन-फानन में अपनी केबल हटाया. अभियान के अंतर्गत 4 लाख की बकाया दारी में सात कनेक्शन काटे गए और 50 हजार रुपये की वसूली की गई.