फर्रुखाबाद: जिले के भोलेपुर बेवर रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग 1 साल हो चुके हैं. बिजली घर के पास बन रहे ओवर ब्रिज के नीचे से गुजरी सड़क कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी थी. ईटीवी भारत ने इस रास्ते को दो दिन पहले दिखाया था. जिला प्रशासन ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल उस मार्ग पर गिट्टी डलवाकर काम शुरू कर दिया है. इससे राहगीरों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसको लेकर राहगीरों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा है.
ईटीवी भारत IMPACT: खबर दिखाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत शुरू - फर्रुखाबाद में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत
यूपी के फर्रुखाबाद में दो दिन पहले ईटीवी भारत ने यहां कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क की खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसका प्रशासन ने संज्ञान लिया और तत्काल उस मार्ग पर गिट्टी डलवाकर काम शुरू कर दिया है.
फर्रुखाबाद में करीब 1 साल से रेलवे की ओर से भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के चलते ओवर ब्रिज के नीचे दोनों ओर की सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी थीं. फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मुख्य मार्ग होने के चलते रोजाना इस मार्ग से रोडवेज बस, टेंपो, कारें और दोपहिया वाहन गुजरते हैं. टूटी सड़क के चलते आए दिन वाहन चालक और राहगीरों के साथ हादसे होते रहते थे. बता दें कि डीएम से लेकर नगर मजिस्ट्रेट तक बड़े अधिकारी लगभग प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरते हैं. कीचड़ और जलभराव के चलते कई वाहन चालकों के तो कपड़े भी खराब हो हुए हैं, जो जिला प्रशासन को कोसते हुए निकल जाते थे.