उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: मिट्टी खनन विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर जानलेवा हमला - सांसद मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद में मिट्टी खनन व्यापार में तब्दील होता जा रहा है. वहीं, मिट्टी खनन के विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने की सूरत में उसे फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

Farrukhabad latest news  etv bharat up news  मिट्टी खनन विवाद  सांसद मुकेश राजपूत  मुकेश राजपूत के रिश्तेदार से मारपीट  MP Mukesh Rajput  Relative of MP Mukesh Rajput assaulted  soil mining dispute  dispute in Farrukhabad  फर्रुखाबाद में मिट्टी खनन  मिट्टी खनन के विवाद  सांसद मुकेश राजपूत  फर्रुखाबाद के मोहल्ला मेंहदीबाग
Farrukhabad latest news etv bharat up news मिट्टी खनन विवाद सांसद मुकेश राजपूत मुकेश राजपूत के रिश्तेदार से मारपीट MP Mukesh Rajput Relative of MP Mukesh Rajput assaulted soil mining dispute dispute in Farrukhabad फर्रुखाबाद में मिट्टी खनन मिट्टी खनन के विवाद सांसद मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद के मोहल्ला मेंहदीबाग

By

Published : Mar 16, 2022, 2:34 PM IST

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में मिट्टी खनन व्यापार में तब्दील होता जा रहा है. वहीं, मिट्टी खनन के विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने की सूरत में उसे फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, फर्रुखाबाद के मोहल्ला मेंहदीबाग निवासी पुष्पेंद्र राजपूत (30) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार हैं. वह रात करीब 10 बजे घर से किसी काम से रेलवे रोड की तरफ जा रहे थे. ब्लॉक कार्यालय के पास करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों व सरिया से पुष्पेंद्र पर हमला कर दिया. पिटाई के दौरान पुष्पेंद्र राजपूत घायल होकर सड़क पर गिर गए. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले.

सांसद के रिश्तेदार पर जानलेवा हमला

इसे भी पढ़ें - यूपी ने सर्वाधिक टेस्ट व वैक्सीन लगाने का बनाया रिकॉर्ड: सीएम योगी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुष्पेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया. कुछ ही देर बाद परिजन भी वहां पहुंच गए. जबकि परिजनों ने पुलिस पर पैसे लेकर खनन कराने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि एक खनन माफिया की पुलिस ने कुछ दिन पहले जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ ली थी. उसे शक था कि पुष्पेंद्र ने वाहन पकड़वाए हैं. इसी के चलते उस पर जानलेवा हमला किया गया है. तीन दिन पहले खनन का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वीडियो किसी अन्य जनपद का हो सकता है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details