उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः दो शिक्षकों से होगी 85.18 लाख रुपये की वसूली, इस मामले में दिए आदेश

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में परिषदीय विद्यालयों बनाने को मिली धनराशि निकालने के बाद भी कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने का मामला सामने आया था. इस मामले में डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों को वसूली नोटिस जारी किया है.

दो शिक्षकों को वसूली का नोटिस जारी.
दो शिक्षकों को वसूली का नोटिस जारी.

By

Published : Nov 2, 2020, 9:21 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में परिषदीय विद्यालयों के लिए मिली धनराशि निकालने के बावजूद कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया. इस मामले में डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों को वसूली नोटिस जारी किया है. इन लोगों से करीब 85.18 लाख रुपये की वसूली होगी.

प्राथमिक विद्यालय नगला कलार और प्रधानाध्यापक और भवन प्रभारी अवनीश त्रिपाठी ने शमशाबाद नवाबगंज महोम्मदाबाद ब्लॉक में स्थित परिषदीय विद्यालयों में भवन निर्माण और कक्षों का निर्माण कार्य करीब 77.74 लाख रुपये में करवाया था. इसी तरह प्राथमिक विद्यालय गुचलियाई बढ़पुर के प्रधानाध्यापक प्रभात दुबे ने प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर में दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य 7.44 लाख से शुरू कराया था.

अवनीश त्रिपाठी और प्रभात दुबे को आवंटित रुपये

  • उच्च प्राथमिक विद्यालय धनिया पुर हुसैनपुर मोहम्मदाबाद 8.69 लाख रुपये
  • प्राथमिक विद्यालय भारत नगर शमशाबाद 6.40 लाख रुपये
  • प्राथमिक विद्यालय बेहटा बल्लू 3.72 लाख रुपये
  • प्राथमिक विद्यालय नौली नवाबगंज 26.4 लाख रुपये
  • प्राथमिक विद्यालय बड़जाला शमशाबाद 7.44 लाख रुपये
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय बरझाला 8.69 लाख रुपये
  • प्राथमिक विद्यालय बेहटा बल्लू 7.44 लाख रुपये
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय बरझाला 8.69 लाख रुपये

पूरा नहीं हुआ कार्य

इन विद्यालयों में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाया गया. इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई. जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने रिकवरी के निर्देश दिए हैं. डीएम के निर्देश पर बीएसए लालजी यादव ने दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details