उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना के 9 अपात्र लाभार्थियों से रिकवरी

फर्रुखाबाद में डीएम मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ पाने वाले 9 अपात्र लाभार्थियों से वसूली की है. डीएम की चौपाल में ग्रामीणों ने इन लोगों की शिकायत की थी.

डीएम मानवेंद्र सिंह
डीएम मानवेंद्र सिंह

By

Published : Mar 21, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:12 PM IST

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत ग्राम दौलतपुर चकई के 9 अपात्र लाभार्थियों को जारी की गई धनराशि की रिवकरी कर ली है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने दिनांक 17 फरवरी 2021 को ग्राम दौलतपुर चकई में चैपाल लगाई थी. इस चैपाल में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की शिकायत की गई थी. जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी अमृतपुर को जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे.

इसके बाद उप-जिलाधिकारी की जांच में वानो पत्नी बुद्धा, दिलवरी बेगम पत्नी अजमद उल्ला खां, समीम अहमद पुत्र कमरूद्दीन, विलकिंशा पत्नी अमीर जहां, सादिक पुत्र नबाव खां, बेवी पत्नी मनोज, रेशमा पत्नी दीन मोहम्मद, भूरी बेगम पत्नी वाजिद खां एवं बानो पत्नी जुल्फकार निवासी ग्राम दौलतपुर चकई तहसील अमृतपुर अपात्र पाए गए. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सभी अपात्र लाभार्थियों से आवास निर्माण के निर्गत धनराशि की तत्काल वसूली कराने के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details