फर्रुखाबाद : जिले में 2 शिक्षामित्रों पर संविदा समाप्ति की तलवार लटकी हुई है. निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने के मामले में उप जिलाधिकारी कायमगंज के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद ने पत्र भेजकर 2 शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संस्तुति की है.
स्पष्टीकरण न दिए जाने पर हुई जांच
दरअसल ए वी इंटर कॉलेज शमशाबाद के बूथ संख्या 355 में शिक्षामित्र राकेश बाबू और जूनियर हाई स्कूल शमशाबाद बूथ संख्या 362 में शिक्षामित्र सुरेश चन्द्र की विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण 20-21 में कार्य में ड्यूटी लगाई गई थी. इन दोनों का कार्य शून्य पाए जाने पर एसडीएम कायमगंज ने स्पष्टीकरण के निर्देश दिए थे. लेकिन, दोनों व्यक्तियों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया.
शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त को लेकर भेजा पत्र
एसडीएम ने दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश बीईओ शमशाबाद को दिए थे. वहीं बीईओ ने दोनों शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएसए को पत्र भेजा है. बीएसए लाल जी यादव ने बताया कि दोनों शिक्षामित्रों को सेवा समाप्त किए जाने की शिक्षा समिति को पत्र भेजा जाएगा.