उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौच करने गई महिला को तमंचे से आतंकित कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने बताया लूट का मामला - farrukhabad latest news

फर्रुखाबाद जिले कमालगंज थाना क्षेत्र में शौच करने गई युवती ने एक युवक पर तमंचे से आतंकित कर दुष्कर्म करने आरोप लगया है. पुलिस ने दुष्कर्म के मामले को नकारते हुए आरोपी के खिलाफ लूट और छिनैती के मामलों में अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.

etv bharat
कमालगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 20, 2022, 9:44 PM IST

फर्रुखाबाद. कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई युवती के साथ तमंचे से आतंकित कर दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फोन व रुपये लूट ले गया. पीड़ित की तहरीर के बावजूद पुलिस ने मामले को दुष्कर्म मानने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच के बाद मामले को संदिग्ध माना है. हालांकि आरोपी के खिलाफ लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना कमालगंज के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोसी गांव के एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. घटना के मुताबिक महिला बीती शाम 5 बजे गांव के पूर्वी ओर खेत में शौच करने गई थी. वहां घात लगाए बैठा एक युवक उसके पास तमंचा लेकर पहुंचा. युवक ने तमंचे से धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने जाते समय कीमती मोबाइल फोन व 5 हजार रुपये भी छीन लिए.

हालांकि इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. इस दौरान मामला संदिग्ध लगा. लोगों ने यह भी कहा कि महिला शौच जाते समय भी एंड्रॉयड फोन व हजारों रुपये साथ क्यों ले गई, यह समझ से परे हैं. पुलिस ने भी मामले को संदिग्ध मानते हुए महिला की तहरीर पर मुकतमा लूटपाट के तहत ही दर्ज किया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कह रही है.

पढ़ेंः बंद पड़े मकान में लटका मिला युवक का शव, हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार

वहीं, सीओ अजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है. तहरीर के मुताबिक मोबाइल फोन तथा 5 हजार रुपये छीन लिए गए हैं. पीड़िता की तहरीर पर थाना कमालगंज में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. बलात्कार के संबंध में अभी तक कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुए हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details