उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप पीड़िता ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास, यह है पूरा मामला... - फर्रुखाबाद लेटेस्ट क्राइम न्यूज

फर्रुखाबाद में छेड़छाड़ के आरोप में फंसे अपने भाई को बचाने के लिए एक रेप पीड़िता ने बीते शुक्रवार को फतेहगढ़ कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान रेप पीड़िता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
रेप पीड़िता ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Jan 23, 2022, 10:24 AM IST

फर्रुखाबाद: छेड़छाड़ के आरोप में फंसे अपने भाई को बचाने के लिए एक रेप पीड़िता ने बीते शुक्रवार को फतेहगढ़ कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान रेप पीड़िता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. रेप पीड़िता के उठाए गए इस कदम के चलते पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि फतेहगढ़ कोतवाली की कर्नलगंज चौकी क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद मुकदमे में फंसे एक आरोपी की बहन ने पीड़िता के भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया. रेप मामले में पुलिस ने बीते माह एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फंसे पीड़िता के भाई की गिरफ्तारी कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही रेप पीड़िता कोतवाली पहुंच गई. इस दौरान उसने एक भाजपा नेता के इशारे पर परिवार का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. इसके साथ ही भाई को न छोड़े जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी.

पुलिस मामले को जब तक समझ पाती इससे पहले हंगामा कर रही पीड़िता ने अपने साथ छिपाकर लाई मिट्टी का तेल अपने ऊपर पलट लिया. यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. महिला पुलिसकर्मियों की मदद से किसी तरह उसकी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आत्मदाह की कोशिश करने पर रेप पीड़िता युवती को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें-थाने के भीतर आत्मदाह करने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत, जानें पूरी हकीकत..

मामले में सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि एक पक्ष ने सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एक आरोपी जेल में है. जेल में बंद आरोपी की बहन ने पीड़िता के भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसकी बहन ने कोतवाली में आकर आत्मदाह का प्रयास किया. इसके चलते उसे भी शांति भंग करनें के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले में भाजपा नेता की संलिप्तता अब तक की जांच में साफ नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details