फर्रुखाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने देश में 217वें स्थान पर स्थान प्राप्त किया है. साथ ही प्रदेश में फर्रुखाबाद को 34वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में फर्रुखाबाद नगरपालिका 397वें स्थान पर आई थी. अधिशासी अधिकारी ने दावा किया कि पिछले तीन वर्ष की अपेक्षा शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. अगले वर्ष और अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने इस उपलब्धि के लिए शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रों में ओडीएफ स्थिति को बनाए रखना और स्वच्छता के स्तर में सुधार करना है. ताकि सभी स्वस्थ रह सकें. उन्होंने बताया कि देश में 4034 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई है. इसमें नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद का 217वां स्थान आया है, जबकि प्रदेश में एक लाख से अधिक की आबादी वाले 59 शहरों की रैंकिंग में नगरपालिका का 34वां स्थान आया है.