उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: 10 जनवरी से शुरू होगा श्री रामनगरिया मेला, तैयारियां शुरू - श्री रामनगरिया मेला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 10 जनवरी को पंचाल घाट पर ऐतिहासिक मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ होगा. जिला प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. यहां 1 माह तक साधु-संतों के अलावा श्रद्धालु प्रवास कर कल्पवास करते हैं. इस दौरान वह गंगा स्नान कर भजन कीर्तन भी करते हैं.

etv bharat
मेले की तैयारियां शुरू

By

Published : Dec 28, 2019, 12:52 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले के पांचाल घाट पर 10 जनवरी से 10 फरवरी तक श्री रामनगरिया मेला लगेगा. मेला प्रशासन की ओर से कल्पवासियों की सुविधा के लिए तेजी से कार्य चल रहा है. कुंभ की तरह ही इस मेले में भी सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा, मेले स्थल पर लगने वाली दुकानों का अलॉटमेंट कर दिया गया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

श्री रामनगरिया मेले की तैयारियां शुरू

  • पांचाल घाट पर 10 जनवरी से 10 फरवरी तक मेला रामनगरिया लगेगा.
  • मेला प्रशासन की तरफ से कल्पवासियों की सुविधा के लिए तेजी से कार्य चल रहा है.
  • इस मेले में कई प्रदेशों से श्रद्धालु कल्पवास करने आते हैं.
  • इस बार करीब 1600 अस्थाई शौचालय बनवाए जाएंगे.
  • आगरा के ठेकेदार ने बिजली फिटिंग का काम शुरू कर दिया है.
  • मनोरंजन क्षेत्र में विभिन्न झूलों को लगाने का काम भी चल रहा है.
  • बिजली आपूर्ति के लिए दो बड़े जरनेटर भी लगवा दिए गए हैं.
  • इसके साथ ही हैंडपंप लगना, शौचालय बनने का काम भी शुरू हो गया है.
  • टीन सेट से बनाए जाने वाले प्रशासनिक कैंप, डीएम, एसपी के अस्थाई कैंप और सीसीटीवी निगरानी के लिए कैंप कार्यालय लगभग बनकर तैयार हो गए हैं.
  • गंगा क्षेत्र में हरदोई के महंत सर्वेश पूरी,मोहम्दाबाद के महंत शिवपुरी और गैसिंगपुर मोहम्मदाबाद के महंत दयापुरी ने तंबू लगाकर डेरा जमा लिया है.

मेले स्थल पर लगने वाली दुकानों का अलॉटमेंट कर दिया गया है. मेला प्रशासन की तरफ से कल्पवासियों की सुविधा के लिए तेजी से कार्य चल रहा है.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: माघ मेला के दौरान गंगा-यमुना में छोड़ा जाएगा स्वच्छ जल

ABOUT THE AUTHOR

...view details