फर्रुखाबाद: रामगंगा के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि, चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा जलस्तर - गंगा में बढ़ा पानी
यूपी के फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. इससे जिले के गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ के आसार बनने लगे हैं. वहीं गंगा किनारे के खेतों में भी पानी भरने लगा है, जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.
गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा.
फर्रुखाबाद: जिले में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश से बढ़े पानी की वजह से अमृतपुर में गंगा किनारे के 5 गांवों में पानी घुस गया. इससे कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर बाढ़ के आसार बनने लगे हैं. बढ़े पानी की वजह से करीब 50 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं रामगंगा के जलस्तर में करीब 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है.