फर्रुखाबाद:देश भर में भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले में भी बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का वचन मांगा तो वहीं भाइयों ने भी उन्हें सुरक्षा का वचन देने के साथ-साथ उपहार देकर खुश किया.
फर्रुखाबाद: रक्षासूत्र बांधकर बहनों ने लिया सुरक्षा का वचन - भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद सहित पूरे देश भर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
भाई की कलाई पर राखी बांधती बहनें
ये भी पढ़े:-लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को स्तंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं
देश भर में मनाया जा रहा है रक्षाबंधन पर्व-
- भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाने की पूरी तैयारी लगभग सभी ने एक दिन पूर्व ही कर ली थी.
- बहनें राखी, मिठाई, रोली, चंदन, दही, आरती आदि से सजी थालियां लेकर भाइयों के यहां पहुंची.
- बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाइयों के माथे पर रोली, चंदन, दही का टीका लगाकर कलाई पर राखी बांधी.
- बहनों ने आरती उतारकर भाइयों का मुंह मीठा कराया.
- भाइयों ने जीवन भर अपनी बहन की रक्षा का वचन दिया.
- भाइयों ने भी अपनी बहन को खुश करने के लिए गिफ्ट और कपड़े दिए.