फर्रुखाबाद: जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में धीरपुर के बबूल के जंगल में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अमन चौहान उर्फ गोल्डी के पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैनपुरी के कुर्रा थाना निवासी अमन के दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगी है. वहीं बदमाश अमन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम ने उसको लिटाकर दोनों पैरों में गोली मारी है.
फर्रुखाबादः मुठभेड़ में घायल बदमाश बोला- पुलिस ने लिटाकर मारी गोली - इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया. घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश द्वारा लगाए गए ये आरोप बेबुनियाद हैं.
एसओजी प्रभारी पर लिटाकर गोली मारने का आरोप
एसपी के मुठभेड़ के दावे के उलट बदमाश अमन चौहान ने एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी अमन का आरोप है कि उसे भीड़ के सामने पकड़ा गया था. उससे पुलिस ने भागने को कहा, लेकिन वह नहीं भागा तो एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम ने लिटाकर उसके दोनों पैर में गोली मार दी.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि एक शराब कारोबारी के मुनीम से इस तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. शराब व्यवसायी के मुनीम से तीन लाख 20 हजार रुपये की लूट हुई थी. जानकारी पाकर एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम मोहम्मदाबाद थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख बदमाशों ने छत से फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में केके राठौर और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उनका तीसरा साथी अमन चौहान फरार होने में कामयाब हो गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गईं थी. कांबिंग के दौरान शनिवार सुबह 11 बजे धीरपुर में बबूल के जंगल में छुपे बदमाश अमन ने पुलिस को देख फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश अमन के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.