फर्रुखाबाद: जिले के परिषदीय विद्यालय के बच्चों को शासन की तरफ से स्वेटर दिए जा रहे हैं. शासन से आदेश मिला है कि छात्रों को अच्छी क्वालिटि का स्वेटर दिया जाए. स्वेटरों की गुणवत्ता के बारे में छात्रों के अभिभावकों से जानकारी ली जाएगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक 10-10 स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर उनसे गुणवत्ता के बारे में जानकारी करेंगे.
अब अभिभावक बताएंगे बच्चों को मिले स्वेटर की गुणवत्ता
फर्रुखाबाद जिले में परिषदीय विद्यालय के बच्चों को स्वेटर दिए जा रहे हैं. इन स्वेटरों की गुणवत्ता के बारे में छात्रों के परिजनों से जानकारी ली जाएगी. अभिभावक बताएंगे कि उनके बच्चों के स्वेटर मिला या नहीं, साइज ठीक है या गलत, स्वेटर की गुणवत्ता ठीक है कि नहीं.
शासन के आदेश है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्णं स्वेटर दिए जाएं. अगर गुणवत्ता ठीक नहीं है तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाए. गुणवत्ता परखने के लिए प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है. अब बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वेटर की गुणवत्ता परखने के लिए अभिभावकों को भी जिम्मेदारी दी है. राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने पत्र भेजकर आदेश दिया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और सभी जिला समन्वयक अपने-अपने क्षेत्रों में न्यूनतम 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण कर 5-5 छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करेंगे. अभिभावक बताएंगे कि उनके बच्चों के स्वेटर मिला या नहीं, साइज ठीक है या गलत, स्वेटर की गुणवत्ता ठीक है कि नहीं.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि परियोजना निदेशक के निर्देश से जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला सामान्य को अवगत करा दिया गया है. जिले में 1855 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.82 लाख बच्चे पंजीकृत हैं.