फर्रुखाबाद :जिले में ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेकर पीडब्ल्यूडी(PWD) विभाग ने टूटी सड़क की मरम्मत शुरू कर दी है. दरअसल, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर नेकपुर चौरासी के पास सड़क काफी दिनों से टूटी है. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है. कई बार टूटी सड़क के गड्डे में लोगों के दो पहिया वाहन लड़खड़ाकर गिर गए. ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
प्रशासन के किसी अधिकारी/कर्मचारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया. ईटीवी भारत ने 30 अगस्त को टूटी सड़क की खबर प्रमुखता से चलाई थी. जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और मंगलवार को पीडब्ल्यूडी(PWD) विभाग ने कर्मचारी भेजकर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया.
फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर टूटी सड़क का मरम्मत कार्य शुरू बता दें, कि चौरासी के पास सड़क के दूसरी तरफ कॉलोनी का पानी जमा हो जाता है. सड़क के किनारे भरे पानी की निकासी के लिए नाली की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण बारिश और कॉलोनी का पानी सड़क के ऊपर से गुजरता है.
फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर टूटी सड़क का मरम्मत कार्य शुरू जिससे सड़क टूट जाती है. फिलहाल फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर नेकपुर चौरासी के पास टूटी सड़क की मरम्मद का कार्य शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग के सुपरवाइजर विजेंद्र पाल ने बताया कि 2 दिन में सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा.
इसे पढ़ें - कानपुर: पत्रकार पर जानलेवा हमला, दबंगो ने पीटकर किया मरणासन्न