उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में फर्जी नियुक्ति की शिकायत, बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

फर्रुखाबाद में फर्जी नियुक्ति के मामले की शिकायत मिली है. फर्रुखाबाद में फर्जी शिक्षक की शिकायत मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है. विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

फर्रुखाबाद में फर्जी नियुक्ति के मामले की शिकायत
फर्रुखाबाद में फर्जी नियुक्ति के मामले की शिकायत

By

Published : Jan 1, 2022, 6:54 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद सीतापुर के गांव मनकापुर चटिया के रहने वाले पंकज कुमार मिश्रा ने बेसिक शिक्षा निदेशक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर मोहम्मदाबाद ब्लॉक में प्रधानाध्यापक पद पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाले शिक्षक और उसकी पत्नी व अन्य परिचितों की भी इसी तरह नियुक्तियां फर्रुखाबाद जिले में करवाने की शिकायत की थी. इस प्रकरण में विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

फर्रुखाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय
जिले के मोहम्मदाबाद ब्लॉक में फर्जी शिक्षक की नियुक्ति के मामले को लेकर की गयी शिकायत की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद को सौंपी है. शिकायत के अनुसार प्रधानाध्यापक की बहन के खिलाफ फर्जी नियुक्ति के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गयी थी और उसको बर्खास्त किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- वैष्णो देवी धाम पर मची भगदड़ में सहारनपुर के दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद को सौंपकर प्रधानाध्यापक और उनकी शिक्षक पत्नी के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन संबंधित बोर्ड विश्वविद्यालय और पैन कार्ड आदि का सत्यापन भी जनता से कराते हुए जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

फर्रुखाबाद बीएसए लालजी यादव ने बताया कि शिकायत मिली है कि फर्जी नियुक्ति हुई है. उसकी जांच मोहम्मदाबाद बीईओ को दे दी गई है. प्रधानाध्यापक और उनकी पत्नी के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details