फर्रुखाबाद: जिले में बसपा नेता अनुपम दुबे और उनके भाई सहित चार के खिलाफ उत्तर-प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत डीएम संजय कुमार सिंह 19.45 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश ने दिए हैं. दारोगा हत्याकांड में 6 महीने पहले बीएसपी नेता ने आत्मसमर्पण किया था. बीएसपी नेता अनुपम दुबे मैनपुरी जेल में निरूद्ध हैं.
अनुपम व डब्बन सहित चार की 19.45 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी. पुलिस के अनुसार यह संपत्ति अवैध रूप से कमाई गई है. कुर्क करने का प्रेस नोट जारी किया है. दरअसल, थाना मऊदरवाजा पुलिस की ओर से दी गयी आख्या पर पूरी कार्रवाई की गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर भानु भास्कर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की देखरेख में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःमुख्तार के करीबी जुगनू वालिया का घर पुलिस ने किया कुर्क