उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के सौ वर्ष पूरे : केंन्द्रीय मंत्री बोले जवानों में हमेशा रहता है अनुशासन और जज्बा - राजपूत रेजीमेंट के सताब्दी वर्ष पर शामिल हुए केंन्द्रीय मंत्री

फर्रुखाबाद स्थिति राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के सौ वर्ष हुए पूरे. सताब्दी वर्ष के मौके पर शहीदों का किया गया सम्मान. कार्यक्रम में शामिल हुए सेना के वर्तमान व पूर्व सैनिक.

फर्रुखाबाद स्थिति राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के सौ वर्ष हुए पूरे
फर्रुखाबाद स्थिति राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के सौ वर्ष हुए पूरे

By

Published : Nov 25, 2021, 6:01 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में राजपूत रेजीमेंट की स्थापना दिवस के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को रेजीमेंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का आयोजन राजपूत रेजीमेंट के करिअप्पा ग्राउंड में किया गया. कार्यक्रम में पूर्व थल सेना जनरल व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती सहित बड़ी संख्या में सैनिक मौजूद रहे.

शहीदों के सम्मान में सैनिकों ने बांधा समा

फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट के 100वें स्थापना दिवस पर सैनिकों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सैनिकों ने बैंड की धुन पर देश भक्ति के गीत गाए. बैंड की मधुर धुन और देश भक्ति के गीतों ने समां बांध दिया. कार्यक्रम में मौजूद राजपूत रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर इंदर परमार ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया.

फर्रुखाबाद स्थिति राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के सौ वर्ष हुए पूरे

लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने कहा कि आज हमारे लिए अहम दिन है. हम लोग शताब्दी दिवस बना रहे हैं. आज हमारे बीच में कर्नल, पूर्व सैनिक अन्य लोग हैं. उन्होंने कहा कि रेजीमेंट की स्थापना के सताब्दी दिवस के मौके पर आज कई लोग मौजूद हैं, जिन्होंने सेना में रहकर देश की सेवा की है. हम उन सभी लोगों की राय लेकर रेजीमेंट को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.

फर्रुखाबाद स्थिति राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के सौ वर्ष हुए पूरे

वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री व पूर्व थलसेना जनरल वीके सिंह ने बताया कि समय बदलता रहता है लेकिन में कोई बदलाव नहीं होता है. सेना के जवानों में हमेशा ही अनुशासन, जज्बा और प्रेरणा होती है. बदलते समय के साथ-साथ सिर्फ इतना अंतर होता है कि समय-समय पर नई-नई टेक्नोलॉजी आती हैं. हमारी सेना में भी टेक्नोलॉजी का विस्तार हुआ है. हमारी सेना हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है.

केंन्द्रीय मंत्री व पूर्व थलसेना जनरल वीके सिंह ने कहा कि सेना और राजनीति में बहुत अंतर है. सेना में बहुत ही सटीक रहना पड़ता है, उसमें कोई भी किसी प्रकार का चांस नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि सेना का दौर मेरे रिटायरमेंट के बाद खत्म हो गया. सेना से रिटायर होने के बाद वह जनता की सेवा कर रहे हैं. यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में योगी आदित्यनाथ की जीत होगी.

इसे पढ़ें- केंद्र को एमएसपी पर गारंटी कानून बनाना होगा : राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details