उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में कटान से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी, प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे - गंगा में कटान से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी

यूपी के फर्रूखाबाद जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान का खतरा बढ़ गया है. इसकी वजह से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गंगा में कटान से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी,
गंगा में कटान से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी,

By

Published : Jun 15, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 1:51 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले के कमालगंज ब्लॉक के कायस्थान ग्राम पंचायत के गांव कल्लू नगला कटरी में गंगा नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने के बाद हुई कटान से चार कच्चे मकान गंगा में बह गए. इसके साथ ही सड़क का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. गांव के 25 अन्य मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है. वहीं एक मंदिर भी कटान की भेट चढ़ गया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को कटान होने की सूचना दी . सूचना के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. आक्रोशित और परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध जताया. ग्रामीण नारेबाजी कर बांध बनाने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे

गंगा नदी में अचानक बढ़े पानी की वजह से हुई कटान से गांव के बाबूराम, महादेव, बृजकिशोर और राजेश के कच्चे मकान और झोपड़ी गंगा की कटान में बह गए. इन लोगों ने धारा नगला गांव में खेत में अपना घरेलू सामान रखा है. वहीं गांव की देवी मंदिर का आधा हिस्सा भी कटान में बह गया. मंदिर की ओर 20 मीटर और दूसरी ओर 10 मीटर पक्की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पहले बाढ़ और फिर कटान से सैकड़ों बीघा फसल भी नष्ट हो गई. गांव के लोगों ने बताया कि गांव के दुर्विजय का पक्का आवास भी कटने वाला है. उपाय न किए गए तो गांव के सभी 25 मकान चपेट में आ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:गंगा नदी की कटान से चार कच्चे मकान बहे, 25 पर खतरा बरकरार

ग्रामीणों ने बताया कि बोरियों में बालू और मिट्टी भरकर कटान रोकने की कोशिश की जा रही है. भोजपुर मंदिर के पास भी पूर्व में ऐसे उपाय से कटान रोकी गई थी. पिछले दिनों गंगा में कुछ पानी बढ़ गया था. ग्रामीणों ने बताया कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. फिर भी कोई अधिकारी यहां सुध लेने नहीं आया है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details